आने वाले दिनों में 5 से 7 नवंबर तक लंदन में हुए इंटरनेशनल ट्रेवल मार्ट में उत्तर प्रदेश पर्यटन की धूम मचाने के बाद फ्रांस, अमेरिका, स्पेन, जर्मनी, रूस में होने वाले ट्रेवल मार्ट में होंगे। मार्ट में उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की ओर से स्टाल लगाया जाएगा।
पर्यटन विभाग की योजना है कि पिछले वर्ष की तुलना में इस साल ज्यादा से ज्यादा पर्यटकों को अयोध्या, काशी व गोरक्षनगरी के साथ ही मथुरा व आगरा में आने का रिकार्ड बनाने का है
इस वर्ष आ चुके हैं तीन हजार से अधिक विदेशी सैलानी
एक जनवरी से 31 अक्टूबर, 2024 के बीच अलग-अलग देशों से गोरखपुर में तीन हजार से अधिक विदेशी सैलानी आ चुके हैं। यह आंकड़ा यह ठहरने वालों का है। इसके अलावा ऐसे सैलानियों की संख्या अधिक है जो गोरखपुर आने के बाद नेपाल, कुशीनगर, काशी व बोध गया रवाना हो गए हैं।
गोरखनाथ मंदिर समेत पर्यटन के प्रमुख केंद्र हैं ये स्थान
गोरखपुर में घूमने और समय बिताने के लिए कई ऐसे स्थान हैं, जहां आप बिना घड़ी देखे घंटों बिता सकते हैं। धार्मिक और आध्यात्मिक दृष्टिकोण से गोरखनाथ मंदिर पर्यटन का प्रमुख केंद्र है। यूपी, बिहार, उत्तराखंड सहित कई राज्यों के लोग गोरखनाथ मंदिर आते हैं। नेपाल में भी गुरु गोरखनाथ पूजे जाते हैं।
गीता प्रेस हिंदू धार्मिक ग्रंथों और पुस्तकों को प्रकाशित करने का दुनिया का प्रमुख केंद्र है यहां से कल्याण जैसी मासिक पत्रिका भी प्रकाशित की जाती है। शहर से सटे 1700 एकड़ क्षेत्र में फैला रामगढ़ताल प्रकृति की अनुपम भेंट है। योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद रामगढ़ताल पूर्वांचल का मरीन ड्राइव बन चुका है। इसकी छटा देखने के लिए दूर-दूराज से पर्यटक आते हैं।