Wednesday, April 16, 2025 10:39 AM
Inside Bharat TV Logo

Inside Bharat TV एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म के साथ वेब न्यूज़ पोर्टल है जहाँ आपको पूर्वांचल की हर छोटी बड़ी खबरों से जोड़ें रखने का प्रयास किया जाता है।

  1. Home
  2. sports
  3. ABET accreditation reaffirms UTSA’s

Sports

मात्र 12 साल 9 महीने और14 दिन के बिहार के लाल वैभव रिकार्ड्स के तबाही मचा दिए

December 27, 2024/Vikas Goswami

IBTV : बिहार के वैभव सूर्यवंशी ने क्रिकेट जगत में एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. 13 साल की उम्र में उन्होंने 58 गेंद पर शतक ठोक दिया है. इस शतक के बाद बाबर आजम और नजमुल हसन शांतो का रिकॉर्ड टूट गया है. वैभव, पेशेवर क्रिकेट में सबसे कम उम्र के शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

वह विभाजित बिहार में इंडियन टीम में बिहार से खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार दिवसीय अंडर 19 सीरीज का हिस्सा हैं. वैभव के इस पारी में 14 चौके और 4 छक्के शामिल हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांतो के नाम था 




चेन्नई में खेला जा रहा है मैच, वैभव ने जड़ा शतक


चेन्नई के चेपॉक में यह मैच खेला जा रहा है. कल से शुरू हुए इस इनिंग में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 71.4 ओवर में सभी विकेट गंवाते हुए 293 रन बनाई थी. अभी इंडिया बैटिंग कर रही है और स्कोर 38.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 203 रन है. विहान (76), वैभव (104) रन बनाकर आउट हो चुके हैं.


रणजी ट्रॉफी में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के बने खिलाड़ी


वैभव 12 साल 284 दिन की उम्र में बिहार रणजी ट्रॉफी में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी हैं. बता दें की सबसे कम उम्र में रणजी में डेब्यू करने वाले वे दूसरे खिलाड़ी बने थे. इसके पहले अलीमुद्दीन ने (उम्र- 12 साल 2 महीने 18 दिन) में डेब्यू किया था, जबकि सचिन तेंदुलकर ने 15 साल और 232 दिन की उम्र में डेब्यू किया था.


IPL में धमाल मचाने को तैयार

BCCI द्वारा जारी IPL ऑक्शन लिस्ट में वैभव का नाम uncapped batters के UBA9 श्रेणी में 491वें स्थान पर है. यह उनके करियर के लिए बड़ा मौका है, क्योंकि दुनिया भर की निगाहें इस मेगा ऑक्शन पर होंगी. वैभव का प्रदर्शन सिर्फ घरेलू क्रिकेट तक सीमित नहीं रहा. वे जूनियर इंडियन क्रिकेट टीम का हिस्सा रह चुके हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंडर-19 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया. इस सीरीज में वैभव ने सिर्फ 58 गेंदों में शतक ठोकते हुए 14 चौके और 4 छक्के लगाए थे. उनकी इस पारी ने उन्हें भविष्य का सितारा बना दिया.


logo2

Inside Bharat TV एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म के साथ वेब न्यूज़ पोर्टल है जहाँ आपको पूर्वांचल की हर छोटी बड़ी खबरों से जोड़ें रखने का प्रयास किया जाता है।

Inside Bharat TV न केवल प्रमुख खबरों को प्रस्तुत करता है, बल्कि ग्रामीण और स्थानीय स्तर की महत्वपूर्ण घटनाओं को भी राष्ट्रीय पटल पर लाने का कार्य करता है। यह प्लेटफार्म उन मुद्दों को भी उजागर करता है, जो अक्सर मुख्यधारा के मीडिया में नजरअंदाज हो जाते हैं, जैसे कि क्षेत्रीय विकास, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, और सामाजिक समस्याएं।

Gallery
images
images
images
images
images
images
images
images
images
Copyright © 2024Anuj Kumar